KanchanJunga Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... असुविधा के लिए खेद है, 19 ट्रेन की गई रद्द

By धीरज मिश्रा | Published: June 17, 2024 04:03 PM2024-06-17T16:03:57+5:302024-06-17T16:07:59+5:30

Kanchanjunga Express accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई।

Kanchanjunga Express accident 19 trains cancelled Jalpaiguri Siliguri Junction Bagdogra | KanchanJunga Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... असुविधा के लिए खेद है, 19 ट्रेन की गई रद्द

Photo credit twitter

Highlightsकंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई मालगाड़ीइस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनें जाम हो गई उत्तर बंगाल और देश के पूर्वोत्तर हिस्से से लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं

Kanchanjunga Express accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई। वहीं, इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना स्थल का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंच रहे हैं।

इसके अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी भी पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पल पल ही अपडेट ले रहे हैं। एन.एफ. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि सुबह करीब 8:55 बजे एक मालगाड़ी 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई, जिससे यात्री ट्रेन के चार पीछे के डिब्बे और मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनें जाम हो गई और इलाके में ट्रेनों की आवाजाही रुक गई, जिससे उत्तर बंगाल और देश के पूर्वोत्तर हिस्से से लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।

 

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट देखें

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20503 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 01666 अगरतला - रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, 12377 सियालदाह - न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 06105 नागरकोइल जंक्शन - डिब्रूगढ़ स्पेशल, 20506 नई दिल्ली - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12424

नई दिल्ली - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस, 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस, 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस, 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस, 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस, 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

Web Title: Kanchanjunga Express accident 19 trains cancelled Jalpaiguri Siliguri Junction Bagdogra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे