आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया
By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:51 IST2021-02-12T22:51:41+5:302021-02-12T22:51:41+5:30

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया
नयी दिल्ली, 12 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
पुलिस ने बताया कि विशाखापत्तनम जिले में 20 लोगों को ले जा रही एक बस अराकू के पास अनंतगिरि में एक खाई में गिर गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
अपने शोक संदेश में मोदी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुए हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।