बुलढाणा हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 20, 2021 23:58 IST2021-08-20T23:58:38+5:302021-08-20T23:58:38+5:30

Prime Minister expressed grief over Buldhana accident, announced compensation | बुलढाणा हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

बुलढाणा हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।बुलढाणा जिले में सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास लोहे के सरिये से भरा एक ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘‘बुलढाणा जिले के हादसे में लोगों के जान गंवाने की घटना से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ पीएमओ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जब यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रक पर कुल 16 लोग सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister expressed grief over Buldhana accident, announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे