प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कई परियोजनाएं देश को समर्पित कीं
By भाषा | Updated: February 7, 2021 23:17 IST2021-02-07T23:17:07+5:302021-02-07T23:17:07+5:30

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कई परियोजनाएं देश को समर्पित कीं
हल्दिया (पश्चिम बंगाल), सात फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र बंदरगाहों के विकास के माध्यम से पश्चिम बंगाल को अहम व्यापारिक एवं कारोबारी केंद्र बनाने का प्रयास कर रहा है।
चार परियोजनाएं देश को समर्पित करते हुए मोदी ने कहा कि ये हल्दिया को आयात एवं निर्यात के लिए अहम केंद्र बनायेंगी।
इनमें सरकारी कंपनी गेल द्वारा निर्मित महत्वाकांक्षी 348 किलोमीटर की डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारा प्रयास राज्य को देश में व्यापार एवं कारोबार की गतिविधि में सबसे बेहतर बनाने पर केंद्रित होगा। इसके लिए बंदरगाह नीत विकास व्यावहारिक है और हल्दिया उसमें अहम भूमिका निभाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हल्दिया पूरब को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। इससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।’’
वह 4700 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश को समर्पित करने के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचीं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिव्येंदु अधिकारी कार्यक्रम में आये। लेकिन वह पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत देश भर में गैस पाइपलाइन बिछाने के अलावा, प्राकृतिक गैस की कीमत को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने पोर्ट कनेक्टिविटी राजमार्ग परियोजना के हिस्से के रूप में हल्दिया के रानीचक में चार लेन के रोड ओवरब्रिज के अलावा भारत पेट्रोलियम के एक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने हल्दिया रिफाइनरी में आईओसी की दूसरी उत्प्रेरक डीवैक्सिंग इकाई की आधारशिला भी रखी।
मोदी ने कहा, ‘‘गैस आधारित आर्थिक प्रणाली भारत की जरूरत है और 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' इस आवश्यकता को पूरा करने के लिये एक महत्वपूर्ण परियोजना है।’’
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के अलावा डोभी- दुर्गापुर गैस पाइपलाइन से झारखंड और बिहार के 10 जिलों को फायदा होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।