जगन्नाथ मंदिर में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुजारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 00:57 IST2021-10-10T00:57:37+5:302021-10-10T00:57:37+5:30

Priest arrested for molesting girl in Jagannath temple | जगन्नाथ मंदिर में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुजारी गिरफ्तार

जगन्नाथ मंदिर में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुजारी गिरफ्तार

पुरी, नौ अक्टूबर ओडिशा के पुरी शहर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में शनिवार को एक पुजारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब हैदराबाद से आयी लड़की परिसर में स्थित एक छोटे मंदिर में पूजा कर रही थी। घटना के समय लड़की बमाना मंदिर में अकेली थी जबकि उसके माता-पिता मुख्य मंदिर में थे।

गौरतलब है कि श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 136 छोटे-छोटे मंदिर हैं।

पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष लड़की का बयान दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priest arrested for molesting girl in Jagannath temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे