पिछली सरकारों ने हमारे नायकों के बारे में नहीं बताया, अकबर, बाबर के बारे में पढ़ाया: रवि किशन

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:39 IST2021-12-27T22:39:15+5:302021-12-27T22:39:15+5:30

Previous governments didn't tell about our heroes, taught about Akbar, Babur: Ravi Kishan | पिछली सरकारों ने हमारे नायकों के बारे में नहीं बताया, अकबर, बाबर के बारे में पढ़ाया: रवि किशन

पिछली सरकारों ने हमारे नायकों के बारे में नहीं बताया, अकबर, बाबर के बारे में पढ़ाया: रवि किशन

(गौरव सैनी)

वाराणसी, 27 दिसंबर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने सोमवार को आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने लोगों को उनके क्रांतिकारियों एवं नायकों के बारे में कभी नहीं बताया, उसके बजाय उन्होंने अकबर एवं बाबर के बारे में पढ़ाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना ‘हमारे नायकों एवं क्रांतिकारियों की’ कहानियां तथा इतिहास की पुस्तकों से हटाये गये पन्नों को पुनर्स्थापित करना है।’’

उन्होंने यहां तीन दिवसीय काशी फिल्मोत्सव की शुरुआत के मौके पर कहा, ‘‘ पिछली सरकारों ने हमारे साथ अन्याय किया। उन्होंने हमें हमारे नायकों एवं क्रांतिकारियों के बारे में कभी नहीं बताया। उन्होंने हमारे नायकों को गायब कर दिया। उन्होंने हमें बाबर, अकबर के बारे में बताया... हमें सच्चाई से दूर रखा गया। ’’

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्म विषयक मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समक्ष मौजूद चार-पांच समस्याओं पर पूर्ण विराम लगा दिया ताकि उसे रामराज्य की ओर ले जाया जा सके।’’

तिवारी के अनुसार ये मुद्दे तीन तलाक, अनुच्छेद 370, अयोध्या विवाद तथा पाकिस्तान से आये शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने से जुड़े प्रावधान की कमी थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या विवाद को खत्म कर दिया जो 500 सालों से चला आ रहा था। उन्होंने अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया जिसकी वजह से, अपनी ही जमीन के मालिक कश्मीरी पंडित बेघर हो गये थे.... भारत में बड़ी संख्या में महिलाएं तीन तलाक प्रथा का दंश झेल रही थीं।’’

तिवारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने उस समस्या को खत्म किया जो आजादी के वक्त शुरू हुई। जो व्यक्ति वंदे मातरम का नारा लगाता था उसे (विभाजन के बाद) ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने के लिए बाध्य किया गया। उसके पास तीन विकल्प थे-- या तो इस्लाम कबूल लो, अपनी जान से हाथ धो लो या देश से चले जाओ। जब अपनी मातृभूमि पर आता था, उसे नागरिकता नहीं मिलती थी।’’

किशन ने यह कहते हुए इस फिल्मोत्सव को उत्तर प्रदेश चुनाव से अलग रखने की कोशिश की कि मोदी सरकार सालभर किसी न किसी चीज का उद्घाटन करती ही रहती है ।

प्रधानमंत्री के लोकसभाक्षेत्र में यह फिल्मोत्सव उत्तर प्रदेश में पहला फिल्मोत्सव है। उसके उद्घाटन कार्यक्रम में किशन, अनुपम खेर, राजू श्रीवास्तव, अभिनेता -निर्देशक सतीश कौशिक, फिल्मकार मधुर भंडारकर, राहुल मित्रा एवं अशोक पंडित ने हिस्सा लिया।

उत्तर प्रदेश सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर फिल्मोत्सव आयोजित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Previous governments didn't tell about our heroes, taught about Akbar, Babur: Ravi Kishan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे