ओमीक्रोन की रोकथाम, नए वर्ष के जश्न में भाग ले सकेंगे 50 फीसदी व्यक्ति

By भाषा | Updated: December 25, 2021 01:25 IST2021-12-25T01:25:03+5:302021-12-25T01:25:03+5:30

Prevention of Omicron, 50 percent of the people will be able to participate in the celebration of the new year | ओमीक्रोन की रोकथाम, नए वर्ष के जश्न में भाग ले सकेंगे 50 फीसदी व्यक्ति

ओमीक्रोन की रोकथाम, नए वर्ष के जश्न में भाग ले सकेंगे 50 फीसदी व्यक्ति

रायपुर, 24 दिसंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोविड—19 के नए प्रकार ओमीक्रोन की रोकथाम के लिए धार्मिक और सामाजिक त्यौहार तथा नव वर्ष के कार्यक्रमों में 50 फीसदी व्यक्तियों को ही भाग लेने की अनुमति देने का फैसला किया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज धार्मिक और सामाजिक त्योहार तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने राज्य के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर कहा है कि राज्य में कोविड—19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक और सामाजिक त्योहार तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है।

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं आया है।

राज्य में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1007540 मामले सामने आये है। राज्य में 296 मरीजों का इलाज किया जा रहा है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से 13597 मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prevention of Omicron, 50 percent of the people will be able to participate in the celebration of the new year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे