प्रेस एसोसिएशन ने टीकाकरण में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी शामिल करने का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:44 IST2021-03-04T21:44:59+5:302021-03-04T21:44:59+5:30

प्रेस एसोसिएशन ने टीकाकरण में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी शामिल करने का अनुरोध किया
नयी दिल्ली, चार मार्च ‘द प्रेस एसोसिएशन’ ने महामारी के दौरान मीडिया की निभायी गयी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए केंद्र से कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी इसमें शामिल करने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया।
एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों और अन्य सदस्यों ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक से मुलाकात की और मांग की कि सरकार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी इसमें शामिल करना चाहिए।’’
एसोसिएशन ने कहा कि सरकार ने दूसरे कोरोना योद्धाओं की तरह महामारी से मुकाबला करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका का कई बार उल्लेख किया।
एसोसिएशन ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य लोगों की तरह कई पत्रकारों ने भी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान दी। अन्य जरूरी सेवाओं की तरफ आपदा के दौरान मीडिया संस्थान भी खुले रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।