Presidential poll: देशभर में कुल 4796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया, आयोग ने कहा-10 राज्यों और पुडुचेरी में शत-प्रतिशत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 18, 2022 19:35 IST2022-07-18T19:34:00+5:302022-07-18T19:35:29+5:30

Presidential poll: निर्वाचन आयोग ने कहा कि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 100 प्रतिशत मतदान हुआ।

Presidential poll Out total 4796 electors over 99 percent cast 100 percent voting Chhattisgarh, Goa, Gujarat, HP, Kerala, Karnataka, MP, Manipur, Sikkim, Tamil Nadu Puducherry | Presidential poll: देशभर में कुल 4796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया, आयोग ने कहा-10 राज्यों और पुडुचेरी में शत-प्रतिशत

निर्वाचन आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में कुल 4,796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया है। 

Highlightsमुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी 90 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे समाप्त हो गया।यूपी में 396 विधायकों ने वोट डाला जबकि दो विधायक अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके।

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में कुल 4,796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया है। आयोग ने कहा कि 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधायकों ने शत-प्रतिशत मतदान किया।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 100 प्रतिशत मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ के विधानसभा परिसर में सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी 90 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार को राज्य के 396 विधानसभा सदस्यों (विधायकों) ने यहां मतदान किया जबकि दो सदस्य वोट देने नहीं पहुंचे। इसके अलावा पांच विधायकों ने राज्य से बाहर मतदान के लिए अनुमति ली थी। उत्तर प्रदेश विधान भवन स्थित तिलक हॉल में सोमवार को सुबह से राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे समाप्त हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां विधान भवन के तिलक हॉल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करते हुए भारतीय लोकतंत्र की मजबूती की कामना की। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने बताया कि कि यहां 398 विधायकों को मतदान करना था जिनमें से 396 विधायकों ने वोट डाला जबकि दो विधायक अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके।

राज्य के पांच विधायकों ने राज्य के बाहर अपना वोट डालने की अनुमति ली थी। सहारनपुर जिले की नकुड़ सीट से भाजपा विधायक मुकेश चौधरी, मुरादाबाद के कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान, हाथरस के सादाबाद से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रदीप कुमार सिंह तथा महोबा के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत दिल्ली में तथा वाराणसी में सेवापुरी से भाजपा विधायक नील रतन पटेल ने तिरुवनंतपुरम में मतदान करने की अनुमति ली थी।

विधानसभा में 403 विधायक हैं, जिनमें से 396 विधायकों ने यहां विधान भवन के तिलक हाल में मतदान किया और दो विधायक अब्बास अंसारी और नाहिद हसन वोट नहीं डाल सके। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे एवं मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने नहीं पहुंचे, क्योंकि एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

अब्बास अंसारी बाहुबली पूर्व विधायक और वर्तमान में जेल में बंद मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं। राजभर ने कहा कि सुभासपा के बाकी पांच विधायकों ने राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया। शामली जिले से कैराना के विधायक नाहिद हसन भी जेल में बंद होने के कारण वोट डालने नहीं आ सके।

हसन एक आपराधिक मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद हैं। बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच विधायक ने कहा, ''मैं क्रॉस वोट क्यों करूं? मैंने पार्टी लाइन के अनुसार वोट किया है ।''

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Presidential poll Out total 4796 electors over 99 percent cast 100 percent voting Chhattisgarh, Goa, Gujarat, HP, Kerala, Karnataka, MP, Manipur, Sikkim, Tamil Nadu Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे