राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने चंदन मित्रा के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Published: September 2, 2021 11:49 AM2021-09-02T11:49:41+5:302021-09-02T11:49:41+5:30

President, Vice President, PM condole death of Chandan Mitra | राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने चंदन मित्रा के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने चंदन मित्रा के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताया और राजनीतिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की मित्रा का बुधवार देर रात 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनके बेटे कुशन मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति ने मित्रा के निधन पर शोक जताते हुए इसे पत्रकारिता जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘चंदन मित्रा एक उत्कृष्ट पत्रकार थे और सांसद के रूप में उनके कार्यकाल ने उन्हें और ख्याति दी। हिंदी भाषी क्षेत्रों के साथ ही उनके इतिहास की उन्हें गहरी समझ थी। उनके निधन ने भारतीय पत्रकारिता में एक खालीपन छोड़ दिया है। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’ उपराष्ट्रपति ने मित्रा के निधन को निजी नुकसान बताया। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, नायडू ने कहा, ‘‘वह एक ज्ञानी और बहुत सम्मानित पत्रकार व सांसद थे। उनका निधन मेरी निजी क्षति है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मित्रा को उनकी बुद्धिमत्ता और पारखी नजर के लिए याद किया जाएगा। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चंदन मित्रा को उनकी बुद्धमत्ता और पारखी नजर के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया जगत के साथ ही राजनीति में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President, Vice President, PM condole death of Chandan Mitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे