अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कही ये अहम बातें

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 7, 2018 16:39 IST2018-03-07T16:39:35+5:302018-03-07T16:39:35+5:30

एएमयू के लिए आर्थिक सहायता देने वालों में बनारस के महाराजा भी शामिल थे। ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों को किसी समुदाय से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है।

President Ramnath Kovind, who arrived at the Convocation of Aligarh Muslim University | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कही ये अहम बातें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कही ये अहम बातें

अलीगढ़: बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के साथ-साथ दक्षिण-एशिया और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में अपने विद्यार्थियों के योगदान के लिए मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आकर मुझे बहुत खुशी हुई है। यह यूनिवर्सिटी देश के विकास में अपनी खास भूमिका निभाती रही है। 

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि, देश के विकास में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही एएमयू साल 2020 में अपने सौ साल पूरे करने जा रही है। एएमयू के लिए आर्थिक सहायता देने वालों में बनारस के महाराजा भी शामिल थे। ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों को किसी समुदाय से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है।  

उन्‍होंने कहा कि AMU के विद्यार्थियों ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. वे एशिया और अफ्रीका के विभिन्न देशों की सरकारों में प्रमुख पदों पर रहे हैं. इथियोपिया के दौरे पर वहां के प्रधानमंत्री की पत्नी ने बताया कि वे भी AMU की छात्रा रही हैं.

Web Title: President Ramnath Kovind, who arrived at the Convocation of Aligarh Muslim University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे