पीएम मोदी की मां हीराबा से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जैन मंदिर एवं संग्रहालय जाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 02:30 PM2019-10-11T14:30:39+5:302019-10-11T14:30:39+5:30

कोविंद शनिवार शाम यहां पहुंचेंगे और राज्य की राजधानी स्थित राज भवन में ठहरेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह रविवार सुबह सबसे पहले गांधीनगर के निकट रायसेन गांव जाएंगे जहां वह मोदी की मां हीराबा से मुलाकात करेंगे, जो प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं।

President Ramnath Kovind to meet PM Modi's mother Hiraba, visit Jain temple and museum | पीएम मोदी की मां हीराबा से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जैन मंदिर एवं संग्रहालय जाएंगे

संग्रहालय में पांडुलिपियों, प्राचीन मसौदों, लघु चित्रों, प्राचीन वस्तुओं और मूर्तियों समेत कई सामग्रियों का बड़ा संग्रह है।

Highlightsवह महावीर जैन आराधना केंद्र के आचार्य श्री पद्मसागरसूरीजी का आशीर्वाद लेने रायसेन के निकट कोबा गांव जाएंगे।शाह ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे। इसलिए हमने उन्हें 13 अक्टूबर को आमंत्रित किया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से शुरू होने वाले अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा से मुलाकात करेंगे और गांधीनगर के निकट प्रसिद्ध जैन मंदिर एवं संग्रहालय जाएंगे।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार कोविंद शनिवार शाम यहां पहुंचेंगे और राज्य की राजधानी स्थित राज भवन में ठहरेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह रविवार सुबह सबसे पहले गांधीनगर के निकट रायसेन गांव जाएंगे जहां वह मोदी की मां हीराबा से मुलाकात करेंगे, जो प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह महावीर जैन आराधना केंद्र के आचार्य श्री पद्मसागरसूरीजी का आशीर्वाद लेने रायसेन के निकट कोबा गांव जाएंगे। महावीर जैन आराधना केंद्र के न्यासी श्रीपाल शाह ने कहा कि कोबा स्थित केंद्र के परिसर में जैन मंदिर, पुस्तकालय और एक संग्रहालय है जिसमें भारतीय एवं जैन विरासत से जुड़े कई लेखों का संग्रह है।

शाह ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे। इसलिए हमने उन्हें 13 अक्टूबर को आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति हमारे आचार्य श्री पद्मसागरसूरीजी का भी आशीर्वाद लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि संग्रहालय में पांडुलिपियों, प्राचीन मसौदों, लघु चित्रों, प्राचीन वस्तुओं और मूर्तियों समेत कई सामग्रियों का बड़ा संग्रह है।

शाह ने कहा, ‘‘हम हमारी विरासत को संरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं और कोविंद की यात्रा हमारे प्रयासों की सराहना करने के प्रतीक के रूप में देखी जा सकती है।’’ 

Web Title: President Ramnath Kovind to meet PM Modi's mother Hiraba, visit Jain temple and museum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे