देश भर में आंधी-तूफान से मरने वालों की संख्या 40 पार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख

By भारती द्विवेदी | Published: May 14, 2018 04:58 AM2018-05-14T04:58:00+5:302018-05-14T04:58:00+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीड़ितों के परिवार वालों के लिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।

President ramnath kovind, PM Narendra Modi condole thunderstorms deaths | देश भर में आंधी-तूफान से मरने वालों की संख्या 40 पार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख

देश भर में आंधी-तूफान से मरने वालों की संख्या 40 पार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली, 14 मई: देश के कई हिस्सों में रविवार (13 मई) को खराब मौसम के कारण कई लोगों की जान चली गई है। वहीं बहुत सारे लोग घायल हुए है। प्राकृतिक आपदा से मरने वालों को लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है- 'देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान की वजह से लोगों की जान गई है, ये सुनकर दुख हुआ। इस आपदा से जो लोगों भी प्रभावित हुए उन सभी के प्रति गहरी संवेदनाएं है। खासकर के छोटे बच्चों के लिए।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा है- 'देश के कुछ हिस्सों में आंधी के चलते लोगों की मौत की सूचना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।'


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मृतकों के प्रति संवेदनाएं जताई है- 'आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने की वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्राह करता हूं कि वो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने की कोशिश करें।' 


बता दें कि रविवार की शाम दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आँध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में मौसम अचानक खराब हो गया। अंधड और तूफान के साथ कई जगहों पर बिजली गिरी है और कई जगहों पर जमकर बारिश हुई है। देशभर में अब तक इस आपदा से चालीस लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं यूपी में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है। यूपी के राजपुरा में बिजली गिरने से सौ घरों में आग लग गई और लाखों का नुकसान हुआ है।

Web Title: President ramnath kovind, PM Narendra Modi condole thunderstorms deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे