अभिजीत बनर्जी के अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2019 08:11 PM2019-10-14T20:11:59+5:302019-10-14T20:20:30+5:30

नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का भी एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है।

President Ramnath Kovind and PM Modi Congratulate to Abhijit Banerjee for winning Nobel Prize 2019 | अभिजीत बनर्जी के अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

अभिजीत बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी अभिजीत बनर्जी को बधाई, सोनिया गांधी ने भी दी बधाईनोबेल पुरस्कार जीतने के बाद अभिजीत का एक बयान भी आया है जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी के अर्थशास्त्र के क्षेत्र में इस साल का नोबेल पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। अभिजीत बनर्जी के साथ उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के अर्थशास्त्री माइकल क्रेमर को सोमवार को संयुक्त रूप से 2019 के लिये अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार विजेता घोषित किया गया। बनर्जी और उनकी फ्रांसीसी-अमेरिकी पत्नी डुफ्लो प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में काम करते हैं। जबकि क्रेमर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। 

पीएम मोदी ने इनके नोबेल पुरस्कार जीतने की घोषणा के बाद ट्वीट किया, 'अभिजीत बनर्जी को 2019 का अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अल्फर्ड नोबेल की याद में दिया जाने वाला रिक्सबैंक प्राइज दिये जाने पर बधाई। उन्होंने गरीबी को दूर करने की कोशिश में अपना अहम योगदान दिया है।'

साथ ही पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'मैं एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को भी नोबल जीतने पर बधाई देता हूं।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर ट्वीट के जरिए अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को बधाई दी। 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का नोबेल पुरस्कार के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी उपलब्धि से हर भारतीय को खुशी हुई है। वहीं, राहुल ने भी अभिजीत बनर्जी को बधाई देते हुए यह बताया उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की NYAY स्कीम को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी।

अभिजीत ने भारत की अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता

नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का भी एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इस समय उपलब्ध आंकड़ें यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर आ सकती है। उन्होंने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति डगमगाती हुई है। वर्तमान (विकास के) आंकड़ों को देखने के बाद, (निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार) को लेकर निश्चिंत नहीं हुआ जा सकता है।' 

58 साल के बनर्जी ने अमेरिका से एक समाचार चैनल को बताया, 'पिछले पांच-छह वर्षों में, हमने कम से कम कुछ विकास तो देखा, लेकिन अब वह आश्वासन भी खत्म हो गया है।' 

Web Title: President Ramnath Kovind and PM Modi Congratulate to Abhijit Banerjee for winning Nobel Prize 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे