राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 -25 नवंबर को उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे
By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:51 IST2021-11-23T19:51:46+5:302021-11-23T19:51:46+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 -25 नवंबर को उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे
नयी दिल्ली, 23 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा पर रहेंगे। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी ।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति कोविंद 25 नवंबर को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।