राष्ट्रपति कोविंद 15 से 17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा करेंगे

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:34 IST2021-12-06T19:34:45+5:302021-12-06T19:34:45+5:30

President Kovind will pay a state visit to Bangladesh from December 15 to 17 | राष्ट्रपति कोविंद 15 से 17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति कोविंद 15 से 17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा करेंगे

नयी दिल्ली, छह दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोहों में शरीक होने के लिए 15 से 17 दिसंबर तक इस पड़ोसी देश की राजकीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि कोविंद, यात्रा के दौरान अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की एक बैठक करेंगे।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन राष्ट्रपति कोविंद से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के न्योते पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस में शरीक होने के लिए 15 से 17 दिसंबर तक वहां की राजकीय यात्रा करेंगे।’’

इसमें कहा गया है कि ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को दोनों देशों द्वारा दी जा रही उच्च प्राथमकिता को प्रदर्शित करती है।

मंत्रालय ने यह भी कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों एवं परस्पर विश्वास पर बहुआयामी और मजबूत साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की दोनों देशों की साझा आकांक्षा की भी पुन:पुष्टि करती है। ’’

वर्ष 2021 बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ और बंगबंधू शेख मुजीबुर रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश, भारत की पड़ोस प्रथम नीति का एक बड़ा स्तंभ है। ’’

मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान चुनौतियों से निपटने में करीबी सहयोग किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind will pay a state visit to Bangladesh from December 15 to 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे