राष्ट्रपति कोविंद जबलपुर में नर्मदा आरती में शामिल हुए

By भाषा | Updated: March 6, 2021 22:10 IST2021-03-06T22:10:49+5:302021-03-06T22:10:49+5:30

President Kovind attended the Narmada Aarti in Jabalpur | राष्ट्रपति कोविंद जबलपुर में नर्मदा आरती में शामिल हुए

राष्ट्रपति कोविंद जबलपुर में नर्मदा आरती में शामिल हुए

जबलपुर, छह मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार शाम मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली पवित्र नर्मदा नदी के किनारे ग्वारीघाट पर नर्मदा आरती में शामिल हुए।

इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ भारत के प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबड़े, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी उपस्थित थे।

नर्मदा आरती के बाद कोविंद मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर पहुंचे जहां उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

राष्ट्रपति मध्यप्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह जबलपुर पहुंचे। उन्होंने दोपहर में यहां मानस भवन में अखिल भारतीय राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशकों के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।

प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात राष्ट्रपति जबलपुर में विश्राम करेंगे और रविवार सुबह 9.30 बजे दमोह जिले के जलहरी गांव रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि वहां से वह मध्य प्रदेश आदिम जाति विभाग द्वारा आयोजित जन जाति सम्मेलन में भाग लेने संग्रामपुर गांव जायेंगे।

अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर 2.40 बजे जलहरी से निकलकर राष्ट्रपति 3.20 बजे डुमना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां से वह नयी दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind attended the Narmada Aarti in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे