राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर उधगमंडलम पहुंचे
By भाषा | Updated: August 3, 2021 15:51 IST2021-08-03T15:51:52+5:302021-08-03T15:51:52+5:30

राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर उधगमंडलम पहुंचे
कोयंबटूर/उदगमंडलम, तीन अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर नीलगिरि जिला में उदगमंडलम पहुंचे। इस दौरान वह वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कोविंद चेन्नई से कोयंबटूर में सुलूर वायुसेना स्टेशन पहुंचे, जहां सोमवार को उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तस्वीर का अनावरण किया। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और राज्य के कुछ मंत्रियों और वरिष्ठ जिला एवं पुलिस अधिकारियों ने वायु सेना स्टेशन पर उनका स्वागत किया।
सूत्रों ने बताया कि वह तीन दिन राजभवन में रहेंगे। कोविंद बुधवार को वेलिंगटन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति छह अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस बीच कोयंबटूर जिला प्रशासन ने छह अगस्त तक सुलूर वायु सेना स्टेशन और उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।