कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गोवा में क्रिसमस मनाने की तैयारी

By भाषा | Updated: December 24, 2020 14:07 IST2020-12-24T14:07:44+5:302020-12-24T14:07:44+5:30

Preparing to celebrate Christmas in Goa by following Kovid-19 rules | कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गोवा में क्रिसमस मनाने की तैयारी

कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गोवा में क्रिसमस मनाने की तैयारी

पणजी, 24 दिसंबर कोविड-19 महामारी के बीच गोवा में बृहस्पतिवार मध्यरात्रि से क्रिसमस मनाने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।

समुद्र तट लोगों से अटे पड़े हैं तथा बाजारों में खरीदारी का माहौल है।

गोवा में लगभग 30 प्रतिशत जनसंख्या ईसाई है और यहां के चर्च मध्यरात्रि की सामूहिक प्रार्थना के लिए तैयारियां कर रहे हैं।

इसके साथ ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की व्यवस्था की जा रही है।

दक्षिण गोवा जिले के नुवेम गांव के निवासियों ने पणजी से मडगांव को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन किलोमीटर की लंबाई में क्रिसमस स्टार लगाए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर मध्यरात्रि के बाद डांस आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है।

गोवा चर्च के फादर मेवरिक फर्नांडीज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मध्यरात्रि प्रार्थना सभा में एक बार में 200 लोग शामिल हो सकते हैं जिन्हें सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा, मास्क लगाना होगा और हाथों को सेनिटाइज करना होगा।”

उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना स्थलों को मध्यरात्रि सभा में लोगों की संख्या निर्धारित करने की स्वतंत्रता दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparing to celebrate Christmas in Goa by following Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे