अनुकंपा आधार पर कार्यरत दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने को प्रारंभिक मंजूरी दी गई: पूर्वी दिल्ली नगर निगम

By भाषा | Updated: October 6, 2021 00:01 IST2021-10-06T00:01:25+5:302021-10-06T00:01:25+5:30

Preliminary approval given to regularize daily wage workers on compassionate grounds: East Delhi Municipal Corporation | अनुकंपा आधार पर कार्यरत दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने को प्रारंभिक मंजूरी दी गई: पूर्वी दिल्ली नगर निगम

अनुकंपा आधार पर कार्यरत दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने को प्रारंभिक मंजूरी दी गई: पूर्वी दिल्ली नगर निगम

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने मार्च 2006 के अंत तक अनुकंपा के आधार पर काम करने वाले दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने के प्रस्ताव को प्रारंभिक मंजूरी दी है।

औपचारिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव को बाद में स्थायी समिति और भाजपा के नेतृत्व वाले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में लाने की आवश्यकता होगी।

ईडीएमसी ने एक बयान में कहा कि महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल और ईडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने 31 मार्च 2006 तक अनुकंपा के आधार पर काम करने वाले दिहाड़ी कर्मियों को नियमित करने के संबंध में प्रारंभिक मंजूरी दी है।

यह कदम अगले साल दिल्ली में होने वाले निकाय चुनाव से पहले उठाया गया है।

महापौर ने ईडीएमसी के दो जोन के सहायक आयुक्तों को नियमितीकरण के लिए पात्र लोगों की फाइलों को पूरा करने और आगे की प्रक्रिया के लिए मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preliminary approval given to regularize daily wage workers on compassionate grounds: East Delhi Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे