मथुरा में प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:22 IST2020-12-11T22:22:11+5:302020-12-11T22:22:11+5:30

Precious items including Ashtadhatu idol stolen from ancient temple in Mathura | मथुरा में प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी

मथुरा में प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी

मथुरा (उत्तरप्रदेश), 11 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में ब्रह्मांड घाट मंदिर से ब्रह्मांड बिहारी की अष्टधातु की मूर्ति, ठाकुर जी के श्रृंगार के कई सामान और चालीस हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई।

एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘चोर ठाकुरजी के कई चांदी के छत्र, बांसुरी, लकुटी आदि ले गए। वे मंदिर से 40 हजार रुपये की नकदी भी चुरा ले गए। पुजारी ने मामले में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने श्वान दस्ता बुलाकर क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुजारी ने बताया है कि मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति सैकड़ों वर्ष पुरानी थी।’’

ब्रह्मांड घाट मंदिर के पुजारी रामशरण दास ने बताया, ‘‘रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह मंदिर खोलने गया तो वहां पर देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। मंदिर परिसर के परिक्रमा मार्ग से चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और मंदिर में रखी अष्टधातु की मूर्ति, नकदी और अन्य कीमती सामन चुरा ले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Precious items including Ashtadhatu idol stolen from ancient temple in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे