“गोहरी हत्याकांड के लिए प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार”
By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:21 IST2021-12-08T20:21:18+5:302021-12-08T20:21:18+5:30

“गोहरी हत्याकांड के लिए प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार”
प्रयागराज, आठ दिसंबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के लिए पूरी तरह से जिले की पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीाय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हरीश चंद्रा ने कहा कि यदि पुलिस ने 2019 और 2020 में की गई शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं घटती।
संवाददाताओं से यहां बातचीत में चंद्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जिन लोगों को नामजद किया गया, पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बजाय दूसरे लोगों को पकड़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस घटना की पड़ताल के लिए राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन, भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति, डायनेमिक एक्शन ग्रुप के तत्वावधान में तथ्यान्वेषी दल घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें तथ्यों से अवगत कराया।
चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2020 में फूलचंद और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया । उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद, 21 सितंबर 2021 को पउसके घर में घुसकर मारपीट की गई और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई जिसकी प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की
उन्होंने कहा कि इस घटना की पुलिस से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है, इसलिए इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है और घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।