प्रयागराज: इफको के फूलपुर संयंत्र में गैस रिसाव, सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक की मौत, 16 अन्य प्रभावित

By भाषा | Updated: December 23, 2020 17:16 IST2020-12-23T17:16:33+5:302020-12-23T17:16:33+5:30

Prayagraj: Gas leak at IFFCO's Phulpur plant, death of assistant manager and deputy manager, 16 others affected | प्रयागराज: इफको के फूलपुर संयंत्र में गैस रिसाव, सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक की मौत, 16 अन्य प्रभावित

प्रयागराज: इफको के फूलपुर संयंत्र में गैस रिसाव, सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक की मौत, 16 अन्य प्रभावित

दिल्ली/ प्रयागराज, 23 दिसंबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में फूलपुर स्थित इफको के उर्वरक संयंत्र में अमोनिया गैस के रिसाव की घटना में सहायक प्रबंधक और उप प्रबंधक की मौत हो गई। जबकि 16 अन्य कर्मचारी प्रभावित हुए। कंपनी ने बुधवार को बताया कि हालांकि, रिसाव को जल्द रोक दिया गया और कुछ ही समय में स्थिति सामान्य हो गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैस रिसाव से 16 अन्य कर्मचारी प्रभावित हुए और इनमें से तीन संविदा कर्मियों समेत 14 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। इन सभी की हालत स्थित है। जबकि दो कर्मचारियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

इफको ने कहा, ‘‘हमारे आपात प्रतिक्रिया समूह, अग्निशमन, सुरक्षा टीम और संयंत्र परिचालन करने वाले कर्मचारियों ने बहादुरी से काम किया और रिसाव को एक छोटे इलाके तक ही सीमिति किया और कुछ समय में ही स्थिति सामान्य हो गई।’’

कंपनी ने कहा कि कार्यकारी निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच समिति बनाई गई है जो मंगलवार रात को हुई इस घटना के कारण का पता करेगी।

इफको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने कहा, ‘‘ हम कल रात करीब साढे़ दस बजे प्रयागराज के फूलपुर अमोनिया यूरिया संयंत्र में यांत्रिकी खराबी की वजह से हुई दुर्भाग्यपूर्ण पर घटना पर खेद जताते हैं। हमारे कर्मचारियों ने बहादुरी से स्थिति का सामना किया।’’

इफको ने बयान में कहा कि हादसा उस समय हुआ जब अमोनिया प्लंजर पंप अचानक टूट कर अलग हो गया और अमोनिया गैस का भारी रिसाव होने लगा।

इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि घटनास्थल पर ड्यूटी पर तैनात सहायक प्रबंधक वीपी सिंह और उप प्रबंधक अभय नंदन कुमार भी अमोनिया गैस रिसाव की चपेट में आ गए। श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों अधिकारियों को उपचार के लिए शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इफको ने बताया कि 13 अन्य कर्मचारी और तीन संविदा कर्मी भी गैस रिसाव से प्रभावित हुए हैं।

कंपनी ने बताया कि छह मरीजों का प्रयागराज के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 10 मरीजों का फूलपुर के कस्बे ही इलाज किया जा रहा है।

बयान के मुताबिक दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य 14 की हालत स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prayagraj: Gas leak at IFFCO's Phulpur plant, death of assistant manager and deputy manager, 16 others affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे