प्रशांत किशोर ने कहा, प्रियंका गांधी का अभी कोई असर नहीं होगा, भविष्य में बन सकती हैं बड़ा नेता

By एस पी सिन्हा | Published: February 11, 2019 06:32 PM2019-02-11T18:32:46+5:302019-02-11T18:32:46+5:30

पटना में आज प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. प्रियंका गांधी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अभी कोई प्रभाव नहीं डालेंगी.

Prashant Kishore says there will be no effect of Priyanka Gandhi now | प्रशांत किशोर ने कहा, प्रियंका गांधी का अभी कोई असर नहीं होगा, भविष्य में बन सकती हैं बड़ा नेता

प्रशांत किशोर ने कहा, प्रियंका गांधी का अभी कोई असर नहीं होगा, भविष्य में बन सकती हैं बड़ा नेता

बिहार में सत्तारूढ दल जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आज कहा कि एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं और वहीं रहेंगे. साथ हीम उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के बडे नेताओं में से एक हैं. वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि एनडीए सहयोगी होने के नाते उनसे मुलाकात की.

पटना में आज प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. प्रियंका गांधी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अभी कोई प्रभाव नहीं डालेंगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह पार्टी का बड़ा चेहरा बन सकती हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को एक साथ जोड़ना बड़ा काम है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि शिवसेना एनडीए के साथ है और हम जदयू में हैं. साथ ही कहा कि वह शिवसेना के लिए कोई सियासी रणनीति नहीं बना रहे हैं. एनडीए के नाते हम उनके मदद करने को तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा दिया है.

बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कागजी रूप में भले ही चार-पांच दल और नेता एक साथ हैं. लेकिन, इनके बीच सीट शेयरिंग एक चुनौती है. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बारे में फैसला जल्द हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा को जिम्मेदारी दिये जाने और सक्रिय राजनीति में औपचारिक रूप से आने पर लोकसभा चुनाव में इंपैक्ट कितना पडेगा? यह पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह जनता तय करेगी. 

वहीं, अपराध पर उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बिल्कुल शून्य हो जाए, यह संभव नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले कार्यकाल से भी कम आपराधिक घटनाएं हुई हैं.

 वहीं, जदयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि दो-तीन माह में कोई बडी उपलब्धि हासिल नहीं हो सकती. लंबी पारी खेलने पर लाभ होगा. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर माह में प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था.
 

Web Title: Prashant Kishore says there will be no effect of Priyanka Gandhi now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे