प्रशांत किशोर ने किया ऐलान- बिहार में सरकार बनते ही शराबबंदी कानून करेंगे समाप्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2024 18:13 IST2024-09-15T18:12:49+5:302024-09-15T18:13:18+5:30

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया है कि बिहार में अगर हमारी सरकार बनी तो एक घंटा के अंदर में शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे। दरअसल, प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Prashant Kishore announced will end liquor ban law as soon as government is formed in Bihar | प्रशांत किशोर ने किया ऐलान- बिहार में सरकार बनते ही शराबबंदी कानून करेंगे समाप्त

प्रशांत किशोर ने किया ऐलान- बिहार में सरकार बनते ही शराबबंदी कानून करेंगे समाप्त

Highlightsप्रशांत किशोर ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से ये कह रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है।इसकी वजह से बिहार को राजस्व का बड़ा घाटा तो सहना पड़ ही रहा है।उन्होंने कहा कि ठीक है कि कहीं-कहीं शराब पीने या बेचने की घटना सामने आती है।

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया है कि बिहार में अगर हमारी सरकार बनी तो एक घंटा के अंदर में शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे। दरअसल, प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनसे जब यह सवाल किया गया कि शराबबंदी को कैसे खत्म करेंगे तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी आपको तब मिल ही जाएगी जब हमारी सरकार बनेगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से ये कह रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है। इसकी वजह से बिहार को राजस्व का बड़ा घाटा तो सहना पड़ ही रहा है।

लेकिन, दूसरी तरफ शराबबंदी का फायदा उठा अवैध शराब के धंधे में लगे राजनेता से लेकर नौकरशाह और बिचौलिया तक अवैध धन कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार में शराबबंदी का फैसला महज ढकोसला है और इसका कोई फायदा बिहार के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। 

वहीं प्रशांत किशोर के द्वारा शराबबंदी कानून को समाप्त करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि अगर हिम्मत है तो पीके को तो किसी महिला स्कूल और कॉलेज में जाकर लड़कियों के सामने जाकर यह बात कहनी चाहिए, तब महिलाएं उनकी राय के बाद क्या हालत करती हैं, उन्हें पता चल जाएगा। 

उन्होंने कहा कि ठीक है कि कहीं-कहीं शराब पीने या बेचने की घटना सामने आती है। लेकिन, वो चोरी छुपे होता है कोई खुलकर इसका साहस नहीं कर सकता है। इसका समाज में भी काफ़ी अच्छा मैसेज जा रहा है जो लोग इसे खत्म करना चाहते है वो बिहार के दुश्मन हैं।

Web Title: Prashant Kishore announced will end liquor ban law as soon as government is formed in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे