14 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर ने तोड़ा अपना अनशन, पहले गंगा में लगाई डुबकी फिर खाया केला

By एस पी सिन्हा | Updated: January 16, 2025 18:12 IST2025-01-16T18:12:37+5:302025-01-16T18:12:44+5:30

अनशन तोड़ने के बाद पीके ने कहा कि अब सिर्फ छात्रों की बात करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने ऐलान किया कि अब वह इसी आश्रम में रहेंगे। अब गांधी जी के बताए मार्गों पर चलना होगा। गांधी मैदान को मैंने तो छोड़ दिया। लेकिन अब इसी आश्रम से हमलोग आगे चलेंगे।

Prashant Kishor, who was on a hunger strike for 14 days, broke his hunger strike, first took a dip in the Ganga and then ate a banana | 14 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर ने तोड़ा अपना अनशन, पहले गंगा में लगाई डुबकी फिर खाया केला

14 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर ने तोड़ा अपना अनशन, पहले गंगा में लगाई डुबकी फिर खाया केला

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से अनशन कर रहे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपना अनशन तोड़ दिया। आज गंगा नदी में स्नान के बाद मरीन ड्राइव में बने टेंट सिटी में पहले उन्होंने पूजा की। फिर समर्थकों के हाथों केला खाकर आमरण अनशन तोड़ा। इस दौरान उनके समर्थक भी बेहद खुश नजर आए। अनशन तोड़ने के बाद पीके ने कहा कि अब सिर्फ छात्रों की बात करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने ऐलान किया कि अब वह इसी आश्रम में रहेंगे। अब गांधी जी के बताए मार्गों पर चलना होगा। गांधी मैदान को मैंने तो छोड़ दिया। लेकिन अब इसी आश्रम से हमलोग आगे चलेंगे।

उन्होंने कहा कि यह आश्रम बिहार के उन तमाम लोगों के लिए होगा, जिसके साथ गलत हो रहा है। इस आश्रम का नाम बिहार सत्याग्रह आश्रम रखा गया है। आज से इसी कैंप में ही रहूंगा। बिहार में जो लोग यहां की व्यवस्था से परेशान हैं, यहां पर बेहतर व्यवस्था चाहते हैं, पढ़ाई रोजगार चाहते हैं, जिनके साथ अन्याय हो रहा है, उनके खिलाफ सत्य का यह अभियान हम लोग यहां से शुरू कर रहे हैं। आने वाले कई हफ्तों तक हम यहीं पर रहेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब सत्याग्रह करेंगे। जो तब तक चलेगा जब तक अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होता। 

उन्होंने कहा कि इस टेंट सिटी में आज से सत्याग्रह शुरू हो रहा है। जिसमें आने वाले हफ्तों में लाखों लोगों को शामिल किया जाएगा। बिहार में कानून, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर यह सत्याग्रह शुरू किया जा रहा है। बता दें कि अनशन तोड़ने से पहले प्रशांत किशोर ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर स्नान किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की इसे लेकर हवन कुंड बनाया गया था। 

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को 6 जनवरी को पटना पुलिस ने अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन उसी दिन कोर्ट से उन्हें बेल दे दिया गया। उसके बाद प्रशांत किशोर ने अनशन जारी रखा और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई तो उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन प्रशांत किशोर ने अपना अनशन जारी रखा।

Web Title: Prashant Kishor, who was on a hunger strike for 14 days, broke his hunger strike, first took a dip in the Ganga and then ate a banana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे