प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- गरीबी हटाने के लिए दिया था 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का नारा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2022 16:44 IST2022-10-23T16:43:30+5:302022-10-23T16:44:54+5:30

पीके ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हमने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया था और वो प्रधानमंत्री बने। गरीबी से मुक्ति के लिए हमने यह नारा लगाया था। लेकिन, रसोई गैस का प्रति सिलेंडर पांच सौ रुपये से बढ़कर 1,300 रुपये का हो गया।

Prashant Kishor lashesh out PM Narendra Modi, says - 26 MPs have won from Gujarat and he is the owner of the factory | प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- गरीबी हटाने के लिए दिया था 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का नारा

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- गरीबी हटाने के लिए दिया था 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का नारा

Highlightsपीके ने कहा- नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हमने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा दियाउन्होंने आगे कहा- गरीबी से मुक्ति के लिए हमने यह नारा लगाया थालेकिन, रसोई गैस का प्रति सिलेंडर पांच सौ रुपये से बढ़कर 1,300 रुपये का हो गया

पटना: बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं। पीके के निशाने पर कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहते हैं तो कभी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहते हैं। इस बीच अब पीके ने लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। 

पीके ने कहा कि सभी नेता तो आकाश में उड़ रहे हैं, धरती पर केवल अब जनता ही बच गई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात से 26 एमपी जीते हैं और वो फैक्ट्री के मालिक हैं। जबकि बिहार की जनता ने 39 सांसदों को जिताया और हम उस फैक्ट्री में मजदूर हैं। 

पीके ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हमने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया था और वो प्रधानमंत्री बने। गरीबी से मुक्ति के लिए हमने यह नारा लगाया था। लेकिन, रसोई गैस का प्रति सिलेंडर पांच सौ रुपये से बढ़कर 1,300 रुपये का हो गया। अगर वे एक और कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं तो कीमत 2,000 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेगा। 

वहीं, बिहार में एक सरकारी स्कूल की दयनीय स्थिति को देख पीके ने कहा कि सरकार और नीतीश कुमार को भी इन तस्वीरों को देखना जरुरी है, तभी वो समझ पाएंगे की बिहार के असली हालात क्या है? बड़े-बड़े बंगलों और एसी कमरों में बैठ कर उन्हें लग रहा है की बिहार में बहुत विकास हो गया।

Web Title: Prashant Kishor lashesh out PM Narendra Modi, says - 26 MPs have won from Gujarat and he is the owner of the factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे