कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, कहा-उन्होंने गलत इरादे से कुछ नहीं कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2025 15:16 IST2025-03-31T15:14:34+5:302025-03-31T15:16:10+5:30

Kunal Kamra Controversy: अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह देश और उसके संविधान का सम्मान करते हैं।

Prashant Kishor came out in support of comedian Kunal Kamra said he did not say anything with wrong intention | कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, कहा-उन्होंने गलत इरादे से कुछ नहीं कहा

कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, कहा-उन्होंने गलत इरादे से कुछ नहीं कहा

Kunal Kamra Controversy: जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि 'कुणाल कामरा मेरे अच्छे दोस्त हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने गलत इरादे से कुछ नहीं कहा। जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। वह उन लोगों में से हैं जो अपने देश और संविधान से प्यार करते हैं।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिनसे विवाद पैदा हुआ। लेकिन जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उनका कोई गलत मकसद नहीं है। जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं करेंगे।' कामरा का बचाव करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल कामरा जैविक खेती करते हैं। इसके साथ ही वह स्टैंड अप कॉमेडी भी करते हैं।

उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। वह उन लोगों में से हैं जो अपने देश से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने अपने शब्दों का चयन गलत तरीके से किया हो। अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह देश और उसके संविधान का सम्मान करते हैं। बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को लेकर तंज कसा था।

मुंबई के द हैबिटेट स्टूडियो में एक शो के दौरान कामरा ने बिना नाम लिए शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने एक गीत के जरिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ बताया था। कामरा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया। कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।

Web Title: Prashant Kishor came out in support of comedian Kunal Kamra said he did not say anything with wrong intention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे