बिना वर्क एक्सपीरियंस गोवा के सरकारी विभागों में नहीं मिलेगी नौकरी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की बड़ी घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2022 07:36 AM2022-11-09T07:36:28+5:302022-11-09T07:57:32+5:30

उत्तरी गोवा के तलेगांव में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि भविष्य में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक साल का कार्य अनुभव अनिवार्य कर दिया जाएगा।

pramod sawant One year work experience will be made mandatory for government jobs in Goa | बिना वर्क एक्सपीरियंस गोवा के सरकारी विभागों में नहीं मिलेगी नौकरी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की बड़ी घोषणा

बिना वर्क एक्सपीरियंस गोवा के सरकारी विभागों में नहीं मिलेगी नौकरी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की बड़ी घोषणा

Highlightsसरकार के विभागों में भर्ती के लिए एक साल का कार्य अनुभव “अनिवार्य” बनाया जाएगाः गोवा सीएमसरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले निजी क्षेत्र में काम करके अनुभव प्राप्त करना होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार को कुशल कर्मचारी नियुक्त करने में मदद मिलेगी।

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के विभागों में भर्ती के लिए एक साल का कार्य अनुभव “अनिवार्य” बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए आवेदकों को सीधे सरकारी सेवा में नहीं लिया जाएगा।

सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले निजी क्षेत्र में काम करके अनुभव प्राप्त करना होगा। उत्तरी गोवा के तलेगांव में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि भविष्य में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक साल का कार्य अनुभव अनिवार्य कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार को कुशल कर्मचारी नियुक्त करने में मदद मिलेगी। सावंत ने कहा कि उचित कर्मचारियों का चयन सुनिश्चित करने के लिए भर्ती नियमों (आरआर) में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। सावंत ने यह भी कहा कि भविष्य में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती अनिवार्य की जाएगी। 

Web Title: pramod sawant One year work experience will be made mandatory for government jobs in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे