मोदी सरकार के मुखर आलोचक प्रकाश राज ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान, नए साल पर ट्वीट कर दी जानकारी

By विकास कुमार | Published: January 1, 2019 10:52 AM2019-01-01T10:52:47+5:302019-01-01T10:56:11+5:30

ट्विटर पर नए साल के बधाई सन्देश में उन्होंने इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. प्रकाश राज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में हिस्सा लेने का एलान किया है.

Prakash Raj will contest loksabha election, critic of Narendra Modi and Yogi Adityanath | मोदी सरकार के मुखर आलोचक प्रकाश राज ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान, नए साल पर ट्वीट कर दी जानकारी

मोदी सरकार के मुखर आलोचक प्रकाश राज ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान, नए साल पर ट्वीट कर दी जानकारी

पिछले एक साल से मोदी सरकार की खुल कर आलोचना करने वाले बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने नए साल पर राजनीति में आने का एलान किया है. ट्विटर पर नए साल के बधाई सन्देश में उन्होंने इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. प्रकाश राज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में हिस्सा लेने का एलान किया है. हाल के दिनों में कमल हसन और रजनीकांत के बाद प्रकाश राज दक्षिण सिनेमा जगत के तीसरे ऐसे बड़े अभिनेता हैं जिन्होंने राजनीति में उतरने का एलान किया है. 

प्रकाश राज पिछले कुछ समय से लगातार मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला था और नेशनल अवार्ड लौटाने की धमकी तक दे डाली थी. प्रकाश राज ने हिंदी, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में फिल्में की है. 



 

प्रकाश राज कर्नाटक से हैं, इसलिए उनके बैंगलोर या उसके आसपास से चुनाव लड़ने की बातें कही जा रही हैं. प्रकाश राज ने देश में असहिष्णुता बढ़ने की बातें कही थी. उन्होंने योगी सरकार पर भी कई मौकों पर निशाना साधा है. 

दक्षिण की राजनीति में वहां के अभिनेताओं का हमेशा से दबदबा रहा है. अब देखना होगा कि प्रकाश राज के चुनाव लड़ने के एलान के बाद किस तरह के नए राजनीतिक समीकरण बनते हैं. क्योंकि रजनीकांत का झुकाव जहां भाजपा की तरफ दिख रहा है तो वहीं कमल हसन ने महागठबंधन के साथ जाने के संकेत दिए हैं. 

Web Title: Prakash Raj will contest loksabha election, critic of Narendra Modi and Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे