कांग्रेस में भविष्य नजर नहीं देख विधायक छोड़ रहे हैं पार्टी, बीजेपी को कोसने से कुछ नहीं होगा: जावड़ेकर

By भाषा | Updated: July 11, 2019 13:27 IST2019-07-11T13:23:37+5:302019-07-11T13:27:05+5:30

राज्यसभा में बजट पर चर्चा शुरु होने पर कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा पर कर्नाटक और गोवा में उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया।

Prakash Javadekar on Karnataka crisis Headless Congress accusing BJP of its misfortune | कांग्रेस में भविष्य नजर नहीं देख विधायक छोड़ रहे हैं पार्टी, बीजेपी को कोसने से कुछ नहीं होगा: जावड़ेकर

कांग्रेस में भविष्य नजर नहीं देख विधायक छोड़ रहे हैं पार्टी, बीजेपी को कोसने से कुछ नहीं होगा: जावड़ेकर

Highlightsजावडेकर ने कहा कि भाजपा को कोसने से कांग्रेस की स्थिति नहीं सुधरेगी, उन्हें आत्मावलोकन करने की जरूरत है। जावडेकर ने संसद भवन परिसर में इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में मची भगदड़ के लिये कांग्रेस स्वयं जिम्मेदार है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा पर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुये बृहस्पतिवार को कहा ‘‘कांग्रेस अपने राजनीतिक दिवालियापन पर है। उनसे (कांग्रेस नेतृत्व) पार्टी संभल नहीं रही है और उनके विधायकों को वहां उनका भविष्य नजर नहीं आता इसलिये लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और कांग्रेस हमें जिम्मेदार बता रही है।’’

राज्यसभा में बजट पर चर्चा शुरु होने पर कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा पर कर्नाटक और गोवा में उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया ।प्रकाश जावड़ेकर ने संसद भवन परिसर में इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में मची भगदड़ के लिये कांग्रेस स्वयं जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘इनकी पार्टी (कांग्रेस) का पिछले 40 दिन से कोई अध्यक्ष नहीं है, इसके लिये भाजपा कैसे जिम्मेदार है। कांग्रेस नेतृत्व का अपने नेताओं से कोई संवाद नहीं है, इसलिये पार्टी बिखर रही है। ’’

जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा को कोसने से कांग्रेस की स्थिति नहीं सुधरेगी, उन्हें आत्मावलोकन करने की जरूरत है। उन्होंने उच्च सदन की बैठक निरंतर बाधित करने के लिये कांग्रेस की भर्त्सना करते हुये कहा कि कांग्रेस को अपनी नकारात्मक सोच बदलनी चाहिये। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा संसद भवन परिसर में धरना देकर केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाने के जवाब में जावड़ेकर ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार या भाजपा कुछ नहीं कर रही है, आपसे (सोनिया, राहुल) पार्टी संभल नहीं रही है, इसमें भाजपा का क्या दोष है।’’ 

Web Title: Prakash Javadekar on Karnataka crisis Headless Congress accusing BJP of its misfortune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे