प्रहलाद पटेल ने ‘गलती सुधारने के लिए’ केजरीवाल को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 20:25 IST2021-06-05T20:25:53+5:302021-06-05T20:25:53+5:30

Prahlad Patel thanks Kejriwal for 'correcting the mistake' | प्रहलाद पटेल ने ‘गलती सुधारने के लिए’ केजरीवाल को धन्यवाद दिया

प्रहलाद पटेल ने ‘गलती सुधारने के लिए’ केजरीवाल को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली, पांच जून केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनसे हुई ‘‘गलती सुधारने’’ के लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले पटेल ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन के दौरान तिरंगे को ‘सजावटी’ वस्तु के तौर पर इस्तेमाल करने का केजरीवाल पर आरोप लगाया था।

पटेल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके पीछे दिख रहा राष्ट्रीय झंडा, ध्वज नियमों का उल्लंघन है।

मंत्री ने शनिवार को पाया कि जब केजरीवाल संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे तो उनके पिछले दिख रहा झंडा बदल गया है।

पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘व्यक्ति अगर भूलवश गलती करता है,तो गलती स्वीकारता है फिर उसे सुधारता है। अरविंद केजरीवाल जी ने अगर अपनी गलती मानकर माफी मांगी होती तो उनका बड़प्पन होता?! लेकिन उनकी चुप्पी ने शंका को जन्म दिया। आपने अपनी गलती भले स्वीकार न की हो पर सुधार किया! धन्यवाद आपका।’’

केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है तथा इसके साथ ही केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन की पहले और अब की तस्वीर साझा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prahlad Patel thanks Kejriwal for 'correcting the mistake'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे