प्रधान ने शिक्षकों के टीकाकरण, स्कूलों को फिर से खोलने की स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:24 IST2021-11-02T19:24:27+5:302021-11-02T19:24:27+5:30

Pradhan reviews status of teachers' vaccination, reopening of schools | प्रधान ने शिक्षकों के टीकाकरण, स्कूलों को फिर से खोलने की स्थिति की समीक्षा की

प्रधान ने शिक्षकों के टीकाकरण, स्कूलों को फिर से खोलने की स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, दो नवंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को देशभर में शिक्षकों के टीकाकरण और स्कूलों को फिर से खोलने की स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य स्थिति और जीवंतता बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

शिक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अभी तक अधिकांश राज्यों ने सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं तथा 92 प्रतिशत से अधिक शिक्षण कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है।

मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार के तहत आने वाले संस्थानों में 96 प्रतिशत से अधिक शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इस बैठक में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, प्रधान नियमित रूप से शिक्षण कर्मचारियों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के टीकाकरण की निगरानी कर रहे हैं, ताकि स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उचित वातावरण बनाया जा सके।

प्रधान ने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे टीकाकरण के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य स्थिति और जीवंतता बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan reviews status of teachers' vaccination, reopening of schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे