प्रधान ने आईआईटी गुवाहाटी में नैनोटेक्नोलॉजी, ज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:52 IST2021-11-21T18:52:01+5:302021-11-21T18:52:01+5:30

Pradhan inaugurates Nanotechnology, Knowledge Center at IIT Guwahati | प्रधान ने आईआईटी गुवाहाटी में नैनोटेक्नोलॉजी, ज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन

प्रधान ने आईआईटी गुवाहाटी में नैनोटेक्नोलॉजी, ज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन

गुवाहाटी, 21 नवंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को आईआईटी, गुवाहाटी में सेंटर फॉर नैनोटेक्नोलॉजी सिस्टम (सीएनटी) और सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम का उद्घाटन किया।

सीएनटी का उद्देश्य नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उद्योगों के साथ अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देना और भविष्य की चुनौतियों का सामना करना है। इस केंद्र को तैयार करने के लिए कोष का बड़ा हिस्सा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त हुआ है, जिसमें उपकरण के अलावा निर्माण के लिए 37 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है।

इस अवसर पर प्रधान ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रैकिंग प्रणाली में उत्कृष्ट स्थान पाने के लिए भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थान, गुवाहाटी को शुभकामनाएं दी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ अनुसंधान और शिक्षा के लिए यहां उपयुक्त वातावरण तैयार करने के लिए अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की।

वहीं, सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम (भारतीय ज्ञान केंद्र प्रणाली) देश में ज्ञान के संरक्षण, दस्तावेजीकरण और उसे सतत बनाए रखने पर केंद्रित हैं क्योंकि ये सभी चीजें देश के लिए अद्वितीय हैं। इसमें शीर्ष प्राथमिकता भारतीय शास्त्रीय संगीत, योग, संस्कृति, पारंपरिक दवाई, मंदिर वास्तुकला, चीनी-मिट्टी की परंपरा, विशेष कृषि पद्धतियां और पूर्वोत्तर क्षेत्र के औषधीय पौधे शामिल हैं। प्रधान ने संस्थान के दो छात्रावासों का भी उद्घाटन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan inaugurates Nanotechnology, Knowledge Center at IIT Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे