भिवानी (हरियाणा), 28 मार्च हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमित परीक्षार्थियों की सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं पांच से दस अप्रैल के बीच सम्बन्धित विद्यालयों में होंगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया, ‘‘उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्रय परीक्षक द्वारा सम्पन्न करवाई जानी है। शेष सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों या प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है और उसकी सूचना विद्यालयों को दे दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।