प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर लगी आग

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:47 IST2021-02-02T22:47:23+5:302021-02-02T22:47:23+5:30

Prabhas and Saif Ali Khan set fire on the set of 'Adipurush' | प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर लगी आग

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर लगी आग

मुंबई, दो फरवरी गोरेगांव उपनगर में मंगलवार दोपहर को “आदिपुरुष” फिल्म के सेट पर आग लग गई। इस फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान जैसे अभिनेता काम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को चोट आई और देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। घटना के वक्त खान और प्रभास सेट पर मौजूद नहीं थे।

अग्निशमन विभाग का एक कर्मी अक्षय तरते (24) घायल हो गया और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

फिल्म की शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई जिसके लिए बांगुर नगर स्थित इनऑर्बिट मॉल के पास खुली जगह पर एक विशेष सेट बनाया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग शाम को लगभग चार बजकर दस मिनट पर लगी और इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों तथा पानी के छह टैंकर मौके पर भेजे गए।

एक सूत्र ने बताया कि निर्देशक ओम राउत और फिल्म निर्माण से जुड़े कुछ लोग सेट पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा, “प्रभास और सैफ मौजूद नहीं थे।” अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने इसे ‘स्तर दो’ की आग बताया है जिसका अर्थ है कि इससे काफी नुकसान हो सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prabhas and Saif Ali Khan set fire on the set of 'Adipurush'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे