ठंड की दस्तक के बाद भी लगातार चौथे दिन 'गंभीर' बनी रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 26, 2018 09:02 IST2018-12-26T09:02:22+5:302018-12-26T09:02:22+5:30

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को लगातार चौथे दिन 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही

power road and water delhi pollution in delhi air is polluted for the fourth consecutive day | ठंड की दस्तक के बाद भी लगातार चौथे दिन 'गंभीर' बनी रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता

ठंड की दस्तक के बाद भी लगातार चौथे दिन 'गंभीर' बनी रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को लगातार चौथे दिन 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही. अधिकारियों ने बताया कि मौसमी परिस्थितियां प्रदूषक तत्वों के बिखराव के लिए प्रतिकूल बनी हुई हैं. दीपावली के बाद से ही शहर प्रदूषण के सबसे बुरे संकट का सामना कर रहा है.

एक ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डाटा के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 416 के 'गंभीर' स्तर पर रहा वहीं केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने 423 एक्यूआई दर्ज किया. सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 25 इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' दर्ज की गई जबकि नौ इलाकों में यह बहुत खराब श्रेणी में रही.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में गंभीर वायु प्रदूषण दर्ज किया गया जबकि गुड़गांव में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही. सीपीसीबी ने बताया कि यहां हवा में अतिसूक्ष्म कणों पीएम 2.5 का स्तर 271 रहा जबकि पीएम 10 का स्तर 422 दर्ज किया गया.

शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया जब एक्यूआई 450 पहुंच गया था. सफर के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार तक एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में बना रहेगा.

Web Title: power road and water delhi pollution in delhi air is polluted for the fourth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली