तीन करोड़ रुपये के गबन के आरोप में पोस्टमास्टर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 24, 2021 00:20 IST2021-08-24T00:20:25+5:302021-08-24T00:20:25+5:30

Postmaster arrested for embezzlement of Rs 3 crore | तीन करोड़ रुपये के गबन के आरोप में पोस्टमास्टर गिरफ्तार

तीन करोड़ रुपये के गबन के आरोप में पोस्टमास्टर गिरफ्तार

झारखंड के मेदिनीनगर के बैरिया इलाके से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष दल ने सोमवार को तीन करोड़ रुपये के कथित गबन के आरोपी पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम को गिरफ्तार किया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राम पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे थे। उनपर आरोप है कि गढ़वा जिले में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने फर्जी तरीके से आवर्ती (रिकरिंग) जमा खाते से रुपये की निकासी की थी। सूत्रों के बताया कि मालमे की जानकारी होने पर पहले विभागीय जांच हुई जिसमें तीन करोड़ रुपये के गबन की जानकारी मिली और गढ़वा के तत्कालीन सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सूत्रों ने बताया कि जांच में कामेश्वर राम की करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी मिली है। निबंधन विभाग के अनुसार कामेश्वर राम के पास पलामू के विभिन्न इलाकों में लगभग दो करोड़ रुपये की जमीन निबंधित (रजिस्टर्ड है)। उनके नाम से हैदरनगर के खरगड़ा, सजवन, सलेमपुर और चेचरिया (पलामू) में लगभग आठ एकड़ जमीन खरीदी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Postmaster arrested for embezzlement of Rs 3 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे