उमंग कार्यक्रम के तहत जींद में स्थापित हुआ पोस्ट कोविड क्लीनिक

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:49 IST2021-05-24T21:49:14+5:302021-05-24T21:49:14+5:30

Post Kovid Clinic established in Jind under Umang program | उमंग कार्यक्रम के तहत जींद में स्थापित हुआ पोस्ट कोविड क्लीनिक

उमंग कार्यक्रम के तहत जींद में स्थापित हुआ पोस्ट कोविड क्लीनिक

जींद, 24 मई, कोविड-19 से उबर चुके मरीजों को स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक सलाह देने के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में ‘पोस्ट कोविड क्लीनिक’ स्थापित किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि जो कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन अब भी तनाव ग्रस्त हैं या हल्के बुखार तथा शरीर दर्द से पीड़ित हैं, ऐसे लोगों के लिए यह क्लीनिक काफी लाभदायक सिद्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ मरीज इलाज के लिए आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाने को प्राथमिकता देते हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस क्लीनिक में एक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है।

इस बीच भिवानी जिले के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया जिले में एक अप्रैल से 23 मई तक 14 हजार 240 लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए और इनमें से 12 हजार 40 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि संक्रमण के कारण 347 लोगों की मृत्यु हुई है।

उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 1893 मरीज अपना करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Post Kovid Clinic established in Jind under Umang program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे