कोलकाता कंट्रोल रूम में देखा जा रहा था पोर्न वीडियो, पटना जंक्शन पर भी हुआ प्रसारित

By एस पी सिन्हा | Updated: March 21, 2023 18:32 IST2023-03-21T18:30:22+5:302023-03-21T18:32:42+5:30

सूत्रों का कहना है कि पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो प्रसारण का पूरा मामला बिहार से नहीं बल्कि कोलकाता बैठे लोगों के कारण हुआ है। कहा गया है कि अश्लील वीडियो देखने और उसे टेलीकास्ट करने वाले पटना नहीं बल्कि कोलकाता में बैठे थे।

Porn video was being watched in Kolkata control room, also aired at Patna Junction | कोलकाता कंट्रोल रूम में देखा जा रहा था पोर्न वीडियो, पटना जंक्शन पर भी हुआ प्रसारित

कोलकाता कंट्रोल रूम में देखा जा रहा था पोर्न वीडियो, पटना जंक्शन पर भी हुआ प्रसारित

Highlightsमामले में आरपीएफ और जीआरपी की ओर से जो खुलासे हो रहे हैं, वह बेहद चौंकाने वाले हैंपटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो प्रसारण का पूरा मामला बिहार से नहीं बल्कि कोलकाता बैठे लोगों के कारण हुआसूत्रों का कहना है कि कंपनी के लोग कोलकाता में बैठकर ही अश्लील वीडियो देख रहे थे

पटना:पटना जंक्शन के टीवी स्क्रीनों पर विज्ञापनों की जगह अश्लील वीडियो प्रसारित होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पटना जंक्शन पर मौजूद हजारों यात्रियों को शर्मसार करने वाला यह मामला रविवार की सुबह हुआ था। अब इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से जो खुलासे हो रहे हैं, वह बेहद चौंकाने वाले हैं।

सूत्रों का कहना है कि पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो प्रसारण का पूरा मामला बिहार से नहीं बल्कि कोलकाता बैठे लोगों के कारण हुआ है। कहा गया है कि अश्लील वीडियो देखने और उसे टेलीकास्ट करने वाले पटना नहीं बल्कि कोलकाता में बैठे थे। दरअसल, पटना जंक्शन पर विज्ञापन प्रसार के लिए जिस एजेंसी को ठेका मिला हुआ है, वह कोलकाता की दत्ता स्टूडियो कंपनी है। इसका कंट्रोल कोलकाता में है। 

वहीं पटना में इसके सिर्फ तीन स्टाफ होने की बात कही जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी के लोग कोलकाता में बैठकर ही अश्लील वीडियो देख रहे थे। उसी का प्रसारण पटना में हुआ, जिससे भूचाल मच गया। कंपनी पिछले 5 साल से पटना में टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन टेलीकास्ट कर रही है। अब इसकी संविदा समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Porn video was being watched in Kolkata control room, also aired at Patna Junction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे