पूनम पांडे पर गोवा में सरकारी संपत्ति पर अश्लील शूटिंग करने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:04 IST2020-11-04T23:04:52+5:302020-11-04T23:04:52+5:30

Poonam Pandey booked for indecent shooting on government property in Goa | पूनम पांडे पर गोवा में सरकारी संपत्ति पर अश्लील शूटिंग करने का मामला दर्ज

पूनम पांडे पर गोवा में सरकारी संपत्ति पर अश्लील शूटिंग करने का मामला दर्ज

पणजी, चार नवंबर अभिनेत्री पूनम पांडे पर बुधवार को गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह शिकायत बांध का प्रबंधन करने वाले राज्य जल संसाधन विभाग ने की थी।

पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने कहा कि पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखे जाने के बाद पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पांडे के खिलाफ अश्लील इशारों, सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और अभद्र वीडियो की शूटिंग और वितरण के लिए मामला दर्ज किया गया है।”

कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) जैसी पार्टियों ने इस तरह के वीडियो शूट करने के लिए सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग पर सवाल उठाए थे।

Web Title: Poonam Pandey booked for indecent shooting on government property in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे