Air Pollution in MP: एमपी की हवा में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, बारिश के बाद भी AQI में नहीं हुआ कोई सुधार, जानें 4 बड़े शहरों का क्या है हाल…

By आकाश सेन | Published: November 27, 2023 06:44 PM2023-11-27T18:44:08+5:302023-11-27T18:48:46+5:30

भोपाल: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब देश के दिली मध्यप्रदेश की भी हवा दिन पर दिन प्रदूषित होती जा रही है। राजधानी भोपाल में बीती रात से रिमशिम बारिश होने का सिलसिला लगातार जारी हैं। बावजूद इसके शहर में अभी भी मानक से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बना हुआ है। प्रदेश के 4 बड़े शहरों में एक्यूआई लेवल 200 के पार देखा जा रहा है।

Pollution is not reducing in the air of MP, there is no improvement in AQI even after rain, know what is the condition of 4 big cities | Air Pollution in MP: एमपी की हवा में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, बारिश के बाद भी AQI में नहीं हुआ कोई सुधार, जानें 4 बड़े शहरों का क्या है हाल…

Air Pollution in MP: एमपी की हवा में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, बारिश के बाद भी AQI में नहीं हुआ कोई सुधार, जानें 4 बड़े शहरों का क्या है हाल…

Highlights एमपी की हवा में कम नहीं हो रहा प्रदूषण।बारिश के बाद भी AQI में नहीं हुआ कोई सुधार।लोगों को सांस लेना हो रहा मुश्किल।प्रदेश के चार शहरों में लगातार AQI को बेहतर करना प्रशासन के लिए चुनौती।

मध्यप्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ने से लोगों के बीमार होने का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है । राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर में लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। भोपाल का 295, इंदौर में 170, ग्वालियर में 178 और जबलपुर में 155 एक्यूआई लेवल पहुंच गया। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद ही प्रदेश की हवा में सुधार नही हो रहा है । 

AQI को कुछ इस तरह समझें

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है। एक्यूआई की गुणवत्ता के आधार पर छह अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। इसमें 0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

वहीं लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण और PUC में भारी लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जल्द ही प्रशासन बिना PUC के चल रहे निजी वाहनों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।  बता दें कि प्रशासन ने अब शहर के अलग अलग रूट पर अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। साथ ही PUC जांच के लिए तीन सदस्यीय अलग अलग दलों का गठन भी किया गया। जिसमें जुर्माने के अलावा वैधानिक कार्रवाई का आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं। 

Web Title: Pollution is not reducing in the air of MP, there is no improvement in AQI even after rain, know what is the condition of 4 big cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे