पोल्लाची यौन उत्पीड़न मामला: तीन गिरफ्तार लोगों में अन्नाद्रमुक का पदाधिकारी भी

By भाषा | Updated: January 6, 2021 12:16 IST2021-01-06T12:16:01+5:302021-01-06T12:16:01+5:30

Pollachi sexual harassment case: AIADMK officer among three arrested people | पोल्लाची यौन उत्पीड़न मामला: तीन गिरफ्तार लोगों में अन्नाद्रमुक का पदाधिकारी भी

पोल्लाची यौन उत्पीड़न मामला: तीन गिरफ्तार लोगों में अन्नाद्रमुक का पदाधिकारी भी

कोयंबटूर, छह जनवरी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के पोल्लाची कस्बे में 2019 में एक युवती के साथ एक गिरोह द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में सीबीआई ने बुधवार को अन्नाद्रमुक के एक पदाधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपियों को महिला अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने इन सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। पहले यह जांच सीबी-सीआईडी कर रही थी लेकिन अब सीबीआई के पास जांच का जिम्मा है। मई, 2019 में गिरफ्तार पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के बाद बुधवार तड़के सीबीआई ने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के छात्र विंग के नेता अरुनानंदम और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया।

यह मामला 2019 के फरवरी महीने में उस समय प्रकाश में आया जब 19 वर्षीय एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा का आरोप था कि चार लोगों के एक गिरोह ने कार के भीतर उसके कपड़े उतराने की कोशिश की, इस घटना का वीडियो बनाया और उस वीडियो के आधार पर वे उसे ब्लैकमेल करने लगे।

बाद में यह भी सामने आने लगा कि इस गिरोह ने लंबे समय से पोल्लाची में कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करके उन्हें ब्लैकमेल भी किया है। इस पूरे मुद्दे के प्रकाश में आने के बाद लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया, जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने पहले तो इस मामले की जांच को सीबी-सीआईडी पुलिस को सौंपा और बाद में सीबीआई के हवाले कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pollachi sexual harassment case: AIADMK officer among three arrested people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे