महाराष्ट्र में कंगना पर राजनीति जारी, इस बीच कोरोना हुआ बेकाबू 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2020 03:12 PM2020-09-11T15:12:33+5:302020-09-11T15:12:33+5:30

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती।

Politics continues on Kangana in Maharashtra, Corona meanwhile uncontrollable | महाराष्ट्र में कंगना पर राजनीति जारी, इस बीच कोरोना हुआ बेकाबू 

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार से गुरुवार तक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 23 हजार 446 नए केस दर्ज किए गए हैं।आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में 14 हजार 253 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।पूर्व सीएम दवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को लगता है कि उनकी लड़ाई कंगना से है ना कि कोरोना से।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कंगना रनौत को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। सरकार व विपक्ष दोनों को ध्यान कंगना रनौत के मुद्दे पर है। ऐसे में कोरोना आसानी से महाराष्ट्र में लोगों को अपना शिकार बना रहा है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना के 23 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार से गुरुवार तक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 23 हजार 446 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस वायरस की वजह से 448 और मरीजों की मौत हो गई है।

बता दें कि इस मामले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि उनकी लड़ाई कंगना से है ना कि कोरोना से। कोरोना से कितने लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।

आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में 14 हजार 253 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 10 लाख हो गई है। अब तक 28 हजार 282 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इलाज के बाद कुल 7 लाख 715 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 61 हजार से अधिक है।

Web Title: Politics continues on Kangana in Maharashtra, Corona meanwhile uncontrollable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे