कोरोना कालः बिहार में सियासत जारी, लालू यादव और राबडी देवी ने ट्वीट कर बोला नीतीश सरकार पर हमला, राज्य को बर्बाद करने का आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2020 06:50 PM2020-05-13T18:50:55+5:302020-05-13T18:56:11+5:30

लालू इससे पहले भी कोटा में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर सरकार पर हमला बोल चुके हैं. लालू ने नीतीश कुमार को चेताया था कि ये वक्त आपका है, लेकिन याद रखिए वक्त आने पर बिहारी मजदूरों इसका जवाब आपको चुनाव में देंगे. लॉकडाउन में फंसे बिहारी मजदूरों को लेकर लगातार तेजस्वी यादव भी नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं

Politics continues in Bihar Corona era, RJD chief Lalu Yadav and Rabdi Devi tweeted over Nitish Kumar government | कोरोना कालः बिहार में सियासत जारी, लालू यादव और राबडी देवी ने ट्वीट कर बोला नीतीश सरकार पर हमला, राज्य को बर्बाद करने का आरोप

लालू प्रसाद यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार को 15 साल की पंक्चर सरकार बताया है

Highlights कोरोना काल में भी बिहार में सियासत अपने चरम पर है.नीतीश सरकार पर इन दिनों विपक्ष प्रवासी मजदूरों और बिहार से बाहर फंसे लोगों के बहाने लगातार हमला बोल रही है

पटना: कोरोना काल में भी बिहार में सियासत अपने चरम पर है. कोरोना के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. नीतीश सरकार पर इन दिनों विपक्ष प्रवासी मजदूरों और बिहार से बाहर फंसे लोगों के बहाने लगातार हमला बोल रही है. इसी कड़ी में अब चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार की एनडीए की पन्द्रह साल की सरकार को पंक्चर सरकार की संज्ञा देते हुए बिहार को बर्बाद कर देने का आरोप लगाया है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा है कि उन्‍हें हर समस्या का समाधान विपक्ष से ही चाहिए तो सरकार किसलिए है? लालू प्रसाद यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार को 15 साल की पंक्चर सरकार बताया है. साथ ही इसे गरीबों व मजदूरों का दुश्मन बताया है. उन्‍होंने आगे लिखा है कि यह सरकार विकास में बंजर है तथा इसने बिहार को बर्बाद कर दिया है. इस सरकार के काल में नौनिहाल बिलख रहे तो मजदूर तड़प व किसान मर रहे हैं. लालू ने आगे नीतीश सरकार को डबल इंजन सरकार बताते हुए उससे सुशासनी झूठ की दुकान बंद करने को कहा है. लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ’’बिहार को बिहार और बिहारवासियों के हितों के लिए खूंटा गाड लडने वाली सरकार चाहिए. कदम कदम पर लड़खड़ाने वाली खोखली ढकोसली, विश्वासघाती, कुर्सीवादी और पलटीमार सरकार नहीं. नीतीश और उनका स्टेपनी सुशील मोदी बताए, उनके 15 वर्षों के राज में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन काहे हुआ?’’

लालू इससे पहले भी कोटा में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर सरकार पर हमला बोल चुके हैं. लालू ने नीतीश कुमार को चेताया था कि ये वक्त आपका है, लेकिन याद रखिए वक्त आने पर बिहारी मजदूरों इसका जवाब आपको चुनाव में देंगे. लॉकडाउन में फंसे बिहारी मजदूरों को लेकर लगातार तेजस्वी यादव भी नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उनके बडे बेटे तेजप्रताप यादव गरीबों के बीच खाना बांट रहे हैं. 

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने अपने ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार कहती है कि विपक्ष ही कोरोना मरीजों की टेस्टिंग करवाए. अस्पताल बनवाए, सुरक्षा किट उपलब्ध कराए, टेस्टिंग किट और वेंटिलेटर लेकर आए. बाहर फंसे छात्रों और अप्रवासी कामगारों को वापस लेकर आए. आप्रवासियों के लिए बस और ट्रेन चलवाए और किराया दे, क्योंकि सरकार संसाधनहीन है. राबडी देवी ने तंज कसा कि सरकार यह भी कहती है कि विपक्ष ही क्वारंटाइन केंद्रों में श्रमिकों के भोजन का प्रबंध करे. उन्हें मेवा खिलाए, राशन दे, किसानों को मुआवजा दे, पलायन रोके, हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों की मदद करे और लॉकडाउन का पालन कर जनता को जागरूक, सतर्क और सावधान करे. राबडी देवी ने आगे कहा कि सत्ताधारी दल व सरकार अपने कर्तव्यों के पालन को लेकर लापरवाह हैं. सत्‍ताधारी दल कर्तव्‍यों का पालन न कर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे पीडितों की मदद करने के बदले अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों और विधायकों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी कर रहे हैं.

Web Title: Politics continues in Bihar Corona era, RJD chief Lalu Yadav and Rabdi Devi tweeted over Nitish Kumar government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे