लाइव न्यूज़ :

ईडी के छापे के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता : कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:22 IST

Open in App

बेंगलुरु, नौ अगस्त पूर्व मंत्री और कर्नाटक विधानसभा के कांग्रेस सदस्य बी.जेड. जमीर अहमद खान ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनसे जुड़े विभिन्न ठिकानों पर हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा डाले गए छापे की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। उन्होंने भाजपा और जनता दल (सेकुलर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का भी आरोप लगाया।

हालांकि, जद(एस) के दूसरे सबसे प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसके मुताबिक उन्होंने ईडी अधिकारियों को शिकायत की थी।

वहीं, भाजपा ने स्वीकार किया कि उसके एक नेता ने ईडी से शिकायत की थी। भाजपा ने कहा कि खान को बताना चाहिए कि इतने कम समय में उन्होंने अकूत संपत्ति कैसे जमा की।

ईडी ने पांच अगस्त को खान के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। कांग्रेस विधायक के मुताबिक छापेमारी उनकी इमारत से संबंधित थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था और सभी की ईर्ष्या की वजह बनी।

खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से की गई। लोग मेरा विकास बर्दाश्त नहीं कर सकते। जो घर मैंने बनाया, उससे कई की भौंहें तन गईं जो स्वभाविक भी है।मुझे इसका सामना करना है और मैं करूंगा। ईश्वर ने मुझे इसका सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत दी है।’’

खान ने उनकी पार्टी के किसी नेता की शिकायत पर छापेमारी की संभावना को भी खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पार्टी के किसी ने ऐसा (ईडी से शिकायत) नहीं किया है। वे फर्जी खबरें है। दूसरे दलों के लोगों ने यह किया है।यह भाजपा या जद(एस) कर सकती है।’’ चामराजपेट से कांग्रेस विधायक ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चार से पांच शिकायतें मिली है, जिनके आधार पर तलाशी ली जा रही है।

खान के आरोपों पर कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने किसी की भी शिकायत नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई शिकायत नहीं की है। जिन्होंने शिकायत की है, वे ही उचित जवाब दे सकते हैं। राजनीति में रहने के दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अगर हम सही हैं तो कोई हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकता।’’

खान पहले जद (एस) में थे और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

खान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद गो मधुसूदन ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि किसने कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत की।

मधुसूदन ने कहा,‘‘ उन्हें (खान को) जवाब देना चाहिए कि कैसे उन्होंने इतनी संपत्ति अर्जित की। समस्या का सार यह है। कौन शिकायत करता है, यह मायने नहीं रखता, बल्कि हमारे भाजपा नेता एनआर रमेश ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शिकायत की है। हम छिपा नहीं रहे हैं कि हमने शिकायत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

क्राइम अलर्टकिसी और शादी और प्रेमी अशोक दास ने संबंध बनाया?, पहले 500000 रुपये दो फिर?, प्रेमिका के घर प्रेमी ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-बेटे को बंधक बनाकर मार डाला

कारोबारबिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में फीकी पड़ रही है रेशम के धागों की चमक, जूझ रहा है आधुनिक तकनीक और बाजार की चुनौतियों से

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा