ईडी के छापे के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता : कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:22 IST2021-08-09T18:22:15+5:302021-08-09T18:22:15+5:30

Political rivalry behind ED raids: Congress MLA Zameer Ahmed Khan | ईडी के छापे के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता : कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान

ईडी के छापे के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता : कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान

बेंगलुरु, नौ अगस्त पूर्व मंत्री और कर्नाटक विधानसभा के कांग्रेस सदस्य बी.जेड. जमीर अहमद खान ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनसे जुड़े विभिन्न ठिकानों पर हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा डाले गए छापे की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। उन्होंने भाजपा और जनता दल (सेकुलर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का भी आरोप लगाया।

हालांकि, जद(एस) के दूसरे सबसे प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसके मुताबिक उन्होंने ईडी अधिकारियों को शिकायत की थी।

वहीं, भाजपा ने स्वीकार किया कि उसके एक नेता ने ईडी से शिकायत की थी। भाजपा ने कहा कि खान को बताना चाहिए कि इतने कम समय में उन्होंने अकूत संपत्ति कैसे जमा की।

ईडी ने पांच अगस्त को खान के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। कांग्रेस विधायक के मुताबिक छापेमारी उनकी इमारत से संबंधित थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था और सभी की ईर्ष्या की वजह बनी।

खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से की गई। लोग मेरा विकास बर्दाश्त नहीं कर सकते। जो घर मैंने बनाया, उससे कई की भौंहें तन गईं जो स्वभाविक भी है।मुझे इसका सामना करना है और मैं करूंगा। ईश्वर ने मुझे इसका सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत दी है।’’

खान ने उनकी पार्टी के किसी नेता की शिकायत पर छापेमारी की संभावना को भी खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पार्टी के किसी ने ऐसा (ईडी से शिकायत) नहीं किया है। वे फर्जी खबरें है। दूसरे दलों के लोगों ने यह किया है।यह भाजपा या जद(एस) कर सकती है।’’ चामराजपेट से कांग्रेस विधायक ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चार से पांच शिकायतें मिली है, जिनके आधार पर तलाशी ली जा रही है।

खान के आरोपों पर कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने किसी की भी शिकायत नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई शिकायत नहीं की है। जिन्होंने शिकायत की है, वे ही उचित जवाब दे सकते हैं। राजनीति में रहने के दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अगर हम सही हैं तो कोई हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकता।’’

खान पहले जद (एस) में थे और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

खान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद गो मधुसूदन ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि किसने कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत की।

मधुसूदन ने कहा,‘‘ उन्हें (खान को) जवाब देना चाहिए कि कैसे उन्होंने इतनी संपत्ति अर्जित की। समस्या का सार यह है। कौन शिकायत करता है, यह मायने नहीं रखता, बल्कि हमारे भाजपा नेता एनआर रमेश ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शिकायत की है। हम छिपा नहीं रहे हैं कि हमने शिकायत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Political rivalry behind ED raids: Congress MLA Zameer Ahmed Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे