जयपुर, तीन जनवरी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि राजनीतिक नियुक्तियां और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का पुनर्गठन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा तय समय सीमा में किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि काम आगामी दो महीनों में पूरा करना है और आलाकमान चर्चा कर रहा है और फीडबैक ले रहा है।
पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कह रही है कि चाहे राजनीतिक नियुक्तियां हो या प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुर्नगठन हो.. काम तय समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा। काम को आगामी दो महीने में पूरा करना है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रात्रि भोज में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं को रात्रि भोज के लिये आमंत्रित किया है।
पायलट ने कहा कि सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और विधानसभा चुनाव तीन वर्षो के बाद होंगे इसलिये यह सुनिश्चित होना चाहिए कि पार्टी का कार्यकर्ता को सरका में उचित प्रतिनिधित्व मिले ताकि पार्टी भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।