Coronavirus: लॉकडाउन के बीच मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रही केरल पुलिस

By भाषा | Updated: April 28, 2020 21:01 IST2020-04-28T21:01:06+5:302020-04-28T21:01:06+5:30

जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो वहीं केरल के पुलिसकर्मी जनता की लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों को सुलझाने में लगे हुए हैं। दरअसल, केरल पुलिस इस दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रही है।

Policemen in Kerala helping people by transporting them from oxygen cylinder to cake | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रही केरल पुलिस

पुलिस वालों ने इटली में फंसे माता-पिता के आग्रह पर त्रिशूर जिले में तीन साल की बच्ची मारिया रोज तक भी केक पहुंचाया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsऑ्कसीजन सिलेंडर से लेकर केक तक पहुंचाकर लोगों की मदद कर रही केरल पुलिसएक मौके पर तो सांप पकड़ने में भी पुलिस ने अपनी मदद दी

तिरुवनंतपुरम: केरल के पुलिसकर्मी कोविड-19 (COVID-19) के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने और दूसरों को खुश रखने के लिए सामान पहुंचाने वालों का काम कर रहे हैं। वे केक से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक लोगों के घर पहुंचा रहे हैं और एक मौके पर तो सांप पकड़ने में भी उन्होंने अपनी मदद दी। 

ऊंचाई पर स्थित इदुक्की जिले के जनजातीय गांव में रहने वाली 49 वर्षीय रोसम्मा अपने दरवाजे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर खड़े खाकी वर्दी वाले को देकर चकित हो गई और इतनी ही आश्चर्यचकित त्रिशूर के केपामंगलम की 60 वर्षीय जेंसी भी थी जिन्होंने अपने दरवाजे पर पुलिसकर्मी को केक लेकर खड़े देखा। रोसम्मा कई वर्षों से फेफड़े की बीमारी से ग्रसित हैं और उनका कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में करीब दो साल से इलाज चल रहा है। परिवार के एक सूत्र ने कहा, “वह पिछले साल अपने घर लौटी और जनजातीय विभाग उनके इलाज का खर्च उठा रहा था। लेकिन पिछले चार महीने से विभाग की ओर से 40,000 रुपये का भुगतान लंबित था।” 

महिला को लॉकडाउन के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा था जिसके बाद अदिमली पुलिस उनकी मदद को सामने आई। अदिमली के पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जिसकी उनको सख्त जरूरत थी और खाने-पीने का कुछ सामान भी भेंट किया जो दो हफ्ते से ज्यादा वक्त चलेगा।” कैपामंगलम पुलिस को 25 अप्रैल की रात, कतर की 11 साल की बच्ची लेना का अजीबो-गरीब अनुरोध मिला जो यह जानना चाहती थी कि क्या वे उसकी दादी तक केक पहुंचा सकते हैं। 

रविवार की सुबह पुलिस जेंसी के घर केक लेकर पहुंच गई। उन्होंने लेना से वीडियो चैट पर बात कर उसे केक भी दिखाया जिसके बाद बच्ची बेहद खुश थी। पुलिस वालों ने इटली में फंसे माता-पिता के आग्रह पर त्रिशूर जिले में तीन साल की बच्ची मारिया रोज तक भी केक पहुंचाया। पुलिस सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें विदेश में रह रहे एक व्यक्ति से अजीब सा अनुरोध मिला जिसने कहा कि उसके बुजुर्ग माता-पिता यहां अकेले रहे रहे हैं और वहां एक सांप निकला है। सपेरे के साथ पुलिस की एक टीम को तत्काल वहां भेजा गया और सांप को पकड़ लिया गया।

Web Title: Policemen in Kerala helping people by transporting them from oxygen cylinder to cake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे