मध्यप्रदेश: तपती गर्मी में भी लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हैं पुलिसकर्मी, इस तरह कर रहे हैं खुद का बचाव

By सुमित राय | Published: May 9, 2020 02:05 PM2020-05-09T14:05:47+5:302020-05-09T14:05:47+5:30

कोरोना वायरस संकट के बीच बढ़ते तापमान में पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रा है।

Policemen are protect themselves from heat by tents and umbrellas in Bhopal | मध्यप्रदेश: तपती गर्मी में भी लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हैं पुलिसकर्मी, इस तरह कर रहे हैं खुद का बचाव

भोपाल में तपती गर्मी में भी पुलिसकर्मी लॉकडाउन कराने में जुटे हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsपुलिसकर्मी तपती गर्मी से खुद को बचाने के लिए टेंट और छतरी की मदद ले रहे हैं।गर्मी के बावजूद पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अपनी ड्यूटी पर जुटे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इसका पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी दिन-राज ड्यूटी में जुटे हुए हैं। हालांकि अब गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और इस कारण पुलिस वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच भी वह डटे हुए हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कुछ तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें पुलिसकर्मी तपती गर्मी से खुद को बचाने के लिए टेंट और छतरी की मदद ले रहे हैं। तापमान बढ़ने के बावजूद पुलिसवाले लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरे भारत में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर जुटे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। फिर गृह मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक 3341 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है, जिसमें से 200 लोगों की जान जा चुकी है और 1349 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

देशभर में 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 59662 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि देशभर में 17846 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 39834 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: Policemen are protect themselves from heat by tents and umbrellas in Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे